कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है कि कोलारस नगर में निवास करने वाली एक ऐसी महिला पर मामला दर्ज किया है जिसे स्वास्थय विभाग ने होम कॉरन्टाईन करने की सलाह दी थी। बताया गया कि उक्त महिला कोरोना संक्रमण क्षेत्र दिल्ली से वापस लौटी थी और उसे स्वास्थय विभाग ने हॉम कॉरन्टाईन जाने की सलाह दी थी।
जानकारी के अनुसार कोलारस के जगतपुर क्षेत्र के सोनी होटल के पीछे निवास करने वाली श्रीमति रानी परिहार उम्र 23 साल 30 मार्च को कोरोना प्रभावित क्षेत्र दिल्ली से लौटी हैं। स्वास्थय विभाग ने इन्है 14 दिन तक हॉम कॉरन्टाईन में जाने की सलाह दी थी।
लेकिन उक्त महिला ने ऐसा नही किया वह आज अपने घर से निकलकर कोलारस के स्वास्थय केन्द्र पहुंच गई और वहां उपस्थित स्टाफ से अपनी जांच कराने की जिद पर अड गई और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नही किया।
रानी परिहार ने कोविड 19 की अधिसूचना का उल्लघन किया ओर यह मानव जाति के स्वास्थय के प्रति घातक हैं। कोलारस बीएमओ अल्का त्रिवेदी के आवेदन पर कोलारस पुलिस ने रानी परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।