कोरोना ओर लॉकडाउन के बीच खनियाधाना में देर रात तक संचालित हो रही ये दुकान / khaniyadhana News

Bhopal Samachar
शिवपुरी --  कोरोना वायरस का असर देश में देश प्रदेश में बढ़ता देख पिछले कुछ दिनों में कई जगह में कोरोना पॉजिटिव केसों में अचानक उछाल आया है. इन्हीं में से शिवपुरी जिले के चिकित्सको ने कोरोना मुक्त कर दिया गया ऐसी ही स्थिति में जिले के खनियाधाना में जहां पूर्व में एक कोरोना का केस सामने आने के बाद लॉकडाउन में सख्ती कर दी गई थी. प्रशासन ने आदेश दिया है कि शाम 5:00 बजे तक दुकाने संचालित होनी है !!

प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन भी पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। शाम पांच बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराया गया। साथ ही निर्देशों का पालन करने समझाइश भी दी जा रही है। इसके साथ पुलिस घरों से बाहर निकलने वालों को लेकर भी सख्त दिख रही है। चौराहों पर तैनात पुलिस बल वहां से गुजरने वाले लोगों को रोककर उन्हे घर पर रहने की समझाइश दे रही है साथ ही उन्हे वापस घर भेज रही है। खनियाधाना में कोरोना के लॉकडाउन के बीच में कुछ आवश्यक शर्तों के साथ दुकानों को 5 पाँच बजे तक दुकाने खोलने की इजाजत मिल गई है। लेकिन खनियाधाना के बीच बाजार में संचालित ये दुकानदार प्रशासन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं ओर अपने समान का विक्रय कर रहे है उस दुकान संचालक का नाम टिन्नू  कठरिया है लेकिन देर रात्रि तक दुकान का संचालन होना समझ से परे है आपको बता दे कि कोरोना वायरस के कारण लोग लोकडाउन को देखते हुए प्रशासन  शनिवार और रविवार पूर्णता लॉक डाउन किया गया है