पिछोर में कोरोना के योद्धाओं ने ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर निकली विजय रैली / Pichhore News

Bhopal Samachar
शिवम पाण्डेय की खास रिपोर्ट / पिछोर / वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते 1 माह से अधिक समय बीत चुका है लॉकडाउन में पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत पूर्वक अपनी ड्यूटी कर नगर सहित जिलेभर में सतत निगरानी 24 घंटे कर रहे हैं,यही नहीं वह अपनी ड्यूटी के साथ अनेकों जगह मानवता दिखाते हुए मानवियता का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। 

पिछोर में समाजसेवी, शासकीय कर्मचारी डॉक्टरों , ओर पत्रकारों द्वारा पुलिसकर्मियों के तनाव और थकान को दूर करने के लिए अनूठी पहल की गई पिछोर में आज कोरोना वायरस को लेकर एक विजय रैली  निकाली गई विजय रैली में नगर के लोगों ने प्रशासन का फूल बरसाकर ओर तिलक लगाकर साथ ही शासकीय अस्पताल पिछोर में देशभक्ति जनसेवा के गीतों पर पुलिसकर्मियों, अन्य शासकीय कर्मचारियों और पत्रकारों सहित समाज सेवकों ने ने जमकर अपना हुनर नृत्य  दिखाया।पुलिस कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर देशभक्ति गीतों पर जमकर उत्साह वर्धन किया और उन्होंने अपना तनाव और थकान दूर करने का भरसक प्रयास किया।

साथ ही लॉकडाउन के चलते लोगों को उनके घरों में बंद रखने के लिए पुलिस पुरे तरीके से प्रयास कर रही है। दिन-रात सड़कों पर नाकाबंदी तथा पेट्रोलिंग करके पुलिस लॉकडाउन का पालन करवा रही है। लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए पुलिस अवेयर भी कर रही है और हर तरह से लोगों की सहायता भी कर रही है।

जहां लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस सख्त दिखाई दे रही है वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद लोगों को लंगर तथा राशन पहुंचाने में पुलिस नर्म चेहरा भी सामने आ रहा है।