पिछले ग्यारह साल से चल रहे सामूहिक विवाह इस बार नहीं हो सके / Pichhore News

Bhopal Samachar
भौंती. कमलेश्वर मन्दिर पर पिछले ग्यारह वर्ष से गहोई समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को इस बार कोरोना की बजह से स्थगित करना पड़ा ।परन्तु प्रशासन की अनुमति से एक विवाह संपन्न हुआ ।कोरोना वायरस ने चलती फिरती जिंदगी की रफ्तार  को जिस तरह से प्रभावित किया है उसका प्रभाव भविष्य में मनुष्य के जीवन पर अवश्य दिखाई देगा।

दुनिया को हलाकान करने के साथ हमारी धर्म संस्कृति को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है ।हिन्दू धर्म मे विवाह अनिवार्य और पवित्र माना गया है ।और यह कार्य शुभ महूर्त में करने का शास्त्रों का नियम है ।परंतु अक्षय तृतीया विवाहों के लिये अबूझ महूर्त माना जाता है ।इस दिन हजारों विवाह संपन्न होते हैं ।परंतु इस बार अक्षय तृतीया पर इने गिने विवाह किए जा रहे हैं ।कमलेश्वर मन्दिर पर प्रति वर्ष गहोई समाज सामूहिक विवाह आयोजित करता रहा है।

इसके अलावा मन्दिर पर कई परिवार इस दिन अपने विवाह करते रहे हैं परंतु इस बार केवल एक विवाह प्रशासन की अनुमति से सम्पन्न किया गया ।विवाह में नियम अनुसार केवल दस लोगों के शामिल होने की प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई थी उसी के पालन में निकटतम परिजनों  सहित मन्दिर समिति सदस्य विनोद सेठ, गहोई पंचायत अध्यक्ष करैररा मनोज रेजा ,महेश नौगरैया ,आशीष सेठ ने भी  वर बधु को आशीर्वाद दिया।

मास्क लगाकर विवाह की रस्में पूरी की गईं। वर बधु को आशीर्वाद देते हुए  समिति सदस्य विनोद सेठ ,करैरा गहोई समाज अध्यक्ष मनोज रेजा।