स्टूडेंट्स लॉक डाउन को लाइफ का GOLDEN TIME कैसे बनाएं: शिक्षाविद अक्षत बंसल

Bhopal Samachar
खुला-खत @शिवपुरी। पूरा विश्व कोरोना के खतरे से लड रहा हैं अपने देश में भी कोरोना का संकट छाया हुआ हैं। इस कारण देश में लॉकडाउन हैं। वैसे देखा जाए तो स्टूडेंटो के लिए तो इस लॉकडाउन से पूर्व ही स्कूल,कॉचिंग सब बंद कर दिए गए थे। सभी प्रकार की परिक्षाए रदद हो गई। स्टूडेंट इस समय को अपने गोल्डन टाईम में करवर्ड करे। अपने घर पर रहकर कोरोना से युद्ध करे और पूरे दिन का उपयोग कैसे करे और क्या स्टडी करे।

कहते हैं कि कभी—कभी चुनौती वरदान हो साबित हो जाती हैं। विपरित परिस्थतियां हमारे अंदर हुनर पैदा करती हैंं चुनौतियो से हमे कुछ सीखने को मिलता हैं बस मायनस को प्लस करने वाली पॉजीटिव सोच रखनी होगी। मैंने स्वयं ने एक विद्यार्थी जीवन जिया है और मैं यह पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हर विद्यार्थी परीक्षाओं के दौरान इस लॉक डाउन जैसी परिस्थितियों से गुजरता हैं एक सफल स्टूडेंट अपने को कमरे में बंद करके स्टडी करता हैं दोस्तो पर परिवार से भी दूरी बना लेता हैं। अपना ध्यान सिर्फ अपने टारगेट पर रखता हैं।

स्कूल कॉलेज या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंटो के लिए लॉकडाउन के इस समय का उपयोग अपने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे कार्यों में कर सकते हैं जैसे-
कैलीग्राफी या हैंड राइटिंग को सुंदर बनाने में कर सकते हैं जो आपके सब्जेक्ट पेपर में काम आ सकते हैं।

आप अपनी इस समय का उपयोग अपनी इंग्लिश की वोकैबुलरी सुधारने में कर सकते हैं जो सभी एग्जाम्स में आपके काम आएगा। आप ऑनलाइन क्लासेस में नए-नए सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं, नालंदा एकेडमी भी जल्द अपना यूट्यूब चैनल लांच करेगा ताकि बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस एनीमेटेड तरीके से दी जा सके।

आप रामायण, महाभारत जैसे कार्यक्रमों के साथ एबीपी न्यूज़ की प्रधानमंत्री के एपिसोड देख सकतें है जो भारत के इतिहास और अर्थव्यवस्था की आपको जानकारी देंगें। आप डिस्कवरी साइंस, नेशनल ज्योग्राफिक चैनल और ज्ञानवर्धक चैनल से अपने ज्ञान के आयाम को बना सकते हैं।

आप महान लोगों की जीवनियों (ऑटो बायोग्राफी) जैसी मोटिवेशनल किताबें व मूवीज देख सकते हैं जो निश्चित रूप से इस बोरिंग से लगने वाले समय मैं आपको जोश व उत्साह प्रदान करेगी। सभी विद्यार्थियों से मेरा निवेदन है कि वह लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए खुद को अपनी पढ़ाई से जोड़े रखें ताकि लॉक डाउन के बाद आप सभी दुगने उत्साह व जोश के साथ अपनी पढ़ाई कर सकें।

कुल मिलाकर आप अपनी रूचि अनुसार अपने समय का उदपयोग करे। दिन भर घर में सोते हुए ना गुजारे,अपनी कमजोरियो को अपनी ताकत बनाए,आपके जिस विषय में सबसे ज्यादा परेशानी आती हैं उस पर फोकस करे। 

अपना स्वंय का डाटा तैयार करे कि इस सब्जेट में यह परेशानी आ रही हैं अपने टीचर को फोन लगाकर उसकी बाधाओ को दूर कर सकते हैं आवश्यकता पडने पर आप मुझे भी कॉल 9479349492 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेखक अक्षत बसंल शहर की प्रसिद्ध नालंदा ऐकेडमी के डारेक्टर हैं।