खनियाधाना। शिवपुरी जिले के कांग्रेस के पहलवान पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह पिछोर विधानसभा के लगातार दौरे कर रहे है,इसी क्रम में कांग्रेस के पहलवान केपी सिंह खनियाधाना कस्बे के सभागार प्रांगण में कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम जन से सामान्य मुलाकात की। इसी दौरान खनियाधाना के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पति आशीष जैन और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र झा ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पति आशीष जैन जेनू एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र झा लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की फैन फॉलोइंग देखकर भाजपा में सम्मिलित हुए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने के बाद अभी तक वह बीजेपी में सदस्यता ग्रहण किए हुए थे पर आज उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ फिर से पूर्व विधायक के पी सिंह कक्का जू के समक्ष कांग्रेस का दामन थाम लिया है। और इस मौके पर आशीष जैन जेनू एवं नरेंद्र झा ने बड़ी बेबाकी से कहा कि हम जिस हिसाब से हम भाजपा पार्टी में गए थे उस हिसाब से भाजपा में इन दिनों कांग्रेस से बुरे हाल चल रहे हैं इस पार्टी में किसी की कोई पूछ परख ही नहीं है।