पोहरी थाना:राजनीतिक प्रेशर में काम कर रही हैं पुलिस,FIR की जगह काट दिया आदम चैक / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पोहरी थाने पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वह राजनीतिक प्रेशर में काम कर रही हैं ओर आमजन के साथ न्याय नही कर रही हैं। ऐसा की कुछ मामला आज प्रकाश में आया हैं। इस मामले में पोहरी पुलिस से प्रताडित पीडित 2 दिन पूर्व शिवपुरी आकर एसपी शिवुपरी से न्याय की उम्मीद से मिला। एसपी शिवपुरी ने उसके पूरे मामले को गंभीरता से सुना और तत्काल जांच के आदेश दिए।

यह हैं माममा पोहरी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव परिच्छा में 2 गुटो में झगडा हुआ। दोनो पक्षो ने आपस में मारपीट की लेकिन पुलिस ने केवल एक ही पक्ष की फरियाद पर ध्यान दिया। दूसरे पक्ष के मामले में 7 घंटे तक थाने मेे बिठाया रखा और एफआईआर के नाम पर आदम चैक काट दिया। पीडित का कहना हैं कि मेरे भाई ओर पिताजी घटना के समय उपस्थित नही थे और उन पर बिना जांच करे पुलिस ने सिर्फ कहने भर से ही मेरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

यह दिया एसपी को आवेदन,हुए जांच के आदेश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,  सेवा में महेादय निवेदन हैं कि मै हरिओम यादव पुत्र श्री दीवान सिंह यादव  निवासी ग्राम टोरिया जागीर थाना पोहरी जिला शिवपुरी का निवासी हू। और ग्राम परिच्छा में मेडिकल की दुकान करता हूं lकल सुबह 9 बजे नरेंद्र धाकड उर्फ़ गोलू पुत्र श्रीलाल धाकड़ ने इस नंबर से....... मुझे फोन लगाकर  परिच्छा बुलाया और परिच्छा में झोला छाप डॉक्टर बंगाली की दुकान को लेकर मेरे से विवाद करने लगा।

मेरे साथ हाथापाई की गई और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मै जैसे तैसे अपनी जान बचा कर वहां से भागा इसके बाद वे लोग तत्काल पोहरी पहुंच गए और मेरे खिलाफ झूठी शिकायत करते हुए मेरे पिता श्रीदीवाना सिंह  यादव मेरा छोटा भाई सुनील यादव का नाम झूठा लिखा दिया वह मौके पर मोजूद नही थे।

मेरे छोटे भाई बाहर पढ़ाई कर रहा है, जो की अभी यहाँ मौजूद नहीं है और मेरे पिताजी भी किसान है उनका इस विवाद से कोई लेना देना नहीं था वे बाहर अपने पैर के इलाज के लिए अन्यत्र गए हुए थे और घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे।

इस झूठी एफआईआर की जानकारी मुझे मिली तो मै भी दोपहर 11 बजे पोहरी थाना पहुंचा। उस समय थाना प्रभारी मेडम नही थी। मैं सीधा एसडीओपी कार्यालय गया और एसडीओपी साहब को पूरा मामला बताया।

उन्होने तत्काल मेरी ओर से एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने एफआईआर का हवाला देते हुए ऐनसीआर 'आदम चैक'काट दी इतना ही नहीं मेरे दवारा बताई गयी बातों पर ध्यान ना देते हुए अपने हिसाब से लिखा पढ़ी की

वहां पर उपस्थित श्री मिश्रा एस आई  ने कहा मेडम जब थाने आ जाऐंगी जब इस मामले में एफआईआर होगी। लगभग 4 बजे थाना प्रभारी मेडम लौटकर थाने आई। इसके बाद मेरी और से लिखा पढी शुरू की गई,मैने जो बताया वहा लिखा नही गया, रात 8 बजे मुझे एक कागज दिया गया और कहा लो तुम्हारा मामला दर्ज हो गया।

बाद में मुझे पता चला की  मेरी ओर से एफआईआर नही की बल्कि एनसीआर काट दी गई।जो भी विवाद हुआ उसमे ना तो मेरे पिताजी दीवान सिंह यादव उम्र 55 वर्ष और मेरा छोटा भाई सुनील यादव का कोई हस्तक्षेप नहीं है ये सब रंजिशन किया गया हैं।

चूकि मेरे पिताजी जो की घटना स्थल पर थे ही नहीं वे अपने पैर के इलाज के लिए दूसरी जगह गए हुए थे और मेरा छोटा भाई अन्यत्र था और पढ़ाई करहा है उसके भविष्य को देखते हुए मेरा आपसे निवेदन है की उन दोनों को इस मामले से हटाया जाये और राजनैतिक दवाब या पैसे के ले देंन के चलते पुलिस द्वारा की गयी लापरवाही की निष्पक्ष जाँच की जाए।
प्रार्थी हरिओम यादव
ग्राम टोरिया जागीर थाना पोहरी,जिला शिवपुरी