शिवपुरी। देश को लॉकडाउन को सिर्फ इस लिए किया था,कि घरो में बंद रहे। सोशल डिस्टेंस बनी रहे,शहरी क्षेत्र में तो आमजन सोशल डिस्टेंस के प्रति जिम्मेदार हो रहे है,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में इसका पालन नही हो पा रहा हैं। इसी सोशल डिस्टेंस को लेकर पोहरी क्षेत्र से खबर आ रही हैं।
बताया जा रहा हैं कि कल पिछोर क्षेत्र में धार्मिक आयोजन करने पर 16 लोगो पर मामला दर्ज किया हैं,लेकिन आमजन इससे भी सबक नही ले रहा हैं।पोहरी अनुविभाग की भटनावर चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव डांगवर्वे में स्थित माता के मंदिर पर एक सर्वाजनिक कार्यक्रम का आयोजन हो गया।
इसकी सोशल पर वीडियेा भी वायरल हो गया। बताया जा रहा हैं कि यह मंदिर भटनावर से चंद किमी की दूरी परी हैं। इस मंदिर पर क्षेत्रीय ग्रामीणो ने नेजे का कार्यक्रम आयोजित कर लिया कार्यक्रम आज दिन भर चलता रहा,दिन भर ग्रामीण नेजे चढाते रहे। लोग अपने-अपने गांवो से टोलिया के रूप में गाते नाचते हुए मंदिर पहुचते नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन को इसकी भनक भी नही लगी।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा हैं कि इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ध्यान नही रखा गया। जब देश में कोरोना में वायरस का सकंट मंडरा रहा हैं,प्रशासन सिर्फ दावे कर रहा हैं,इस कार्यक्रम प्रशासन के दावे की पोल खोल रहा हैं।
इनका कहना है
यह वीडियो मिलने के बाद हम गांव में पहुँचे जहाँ कुछ आदिवासीयो ने नेजे चढ़ा दिए थे। अब हम इस वीडियो के आधार पर इनकी पहचान कर रहे है। आरोपियों के खिलाफ 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
बी एस पाल चौकी प्रभारी भटनावर
यह खबर किसी की भी व्यक्ति ओर धर्म के प्रति भावनाओ को आहत करने के लिए प्रकाशित नही की गई,लेकिन इस देश को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए इस देश को कानून का पालन करना ओर कराना भी अतिआवश्यक हैं।