अवैध रूप से गेहूं, चना और सरसों खरीद रहे व्यापारी के यहां छापा, 50 हजार का जुर्माना | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। अनुबिभागीय अधिकारी मनोज गरवाल एवं तहसीलदार जीएस बैरवा द्वारा सीधी खरीद करते व्यापारी के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की गई। टीला रोड स्थित व्यापारी मनोज दुबे जो बिना लाइसेंस के खरीद बिक्री कर रहा था।

जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी तो उन्होंने एक टीम गठित की गई और अवैध रूप से खुले रोड़ खरीदी कर रहे कई दर्जनों व्यापारियों के बड़े-बड़े गोदामों पर छापा मार कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार करैरा एसडीएम मनोज गरवाल ने बीते रोज अपनी टीम के साथ अवैध रूप से गेंहू, चना, सरसौ की खरीदी करने सूचना मिली जिस पर उन्होंने छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में प्रशासनिक अधिकारी, मंडी कर्मचारियों के साथ गोदाम पर पहुंचकर प्रकरण बनाए गए।

गोदाम पर कृषि उपज की कीमत का पांच गुना लगभग पचास हजार रु जमा कराने का नोटिस कृषि उपज मंडी द्वारा दिए गए। छापामार कार्रवाई करने के बाद जप्त की गई सामग्री में 239 कट्टा गेहूं, 250 बोरा जवा 200 कट्टा सरसों एवं 30 बोरी मूंगफली पाई गई है। जिस पर अवैध रूप से खरीदी करने के का जुर्माना भी अधिरोपित किया।
G-W2F7VGPV5M