शिवपुरी। शिवपुरी जिले के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आ रही हैं कि जिले में कोरोना की 38 जांचे पेडिंग थी जिनकी रिर्पोट आना बाकी थी। इन 38 जांचो में 30 लोगो की जांच आज क्लीयर होकर आई हैं,इनमे से सभी को कोरोना निगेटिव आया है।
मुरैना की तेहरवी की मिस्ट्री भी शिवपुरी से जुड गई थी। इन सभी मुरैना मिस्ट्री में कोरोना ट्रेवल नही कर सका। बताया जा रहा हैं कि शिवपुरी से तेहरवी में शामिल होने गए सभी लोगो की जांचे निगेटिव हैं।
इनकी आई है जांच रिर्पोट पढे नाम
किरण पत्नी धनीराम, सपना पुत्री धनीराम, शिवम पुत्र धनीराम, ममता वाइफ ऑफ मनोज, नैंसी पुत्री मनोज, पंकज सन ऑफ धनीराम, धनीराम पुत्र मोहनलाल, शशि रजक पत्नी रमेश रजक, रामहेत रजक पुत्र चैतू राम रजक, वीरेंद्र पुत्र पहलवान ,पवन पुत्र कमल सिंह कुशवाह ,कृष्णा पुत्री सुनील,अनुष्का पुत्री सुनील, आयुष पुत्र सुनील,वंदना पत्नी दीपक, सार्थक पुत्र सुनील,वंश पुत्र दीपक, अंश पुत्र दीपक, विद्या पुत्र बृजमोहन,अमृता पत्नी सुनील, सुनील पुत्र ब्रजमोहन, दीपक पुत्र ब्रजमोहन,बृजमोहन पुत्र बद्री प्रसाद,सुरेंद्र पुत्र हरी प्रसाद जाटव, मालती पत्नी सुरेंद्र, पंकज नामेदव, कुसुम रजक राम रजक ,अनमोल पुत्र अनिल, अनिल पुत्र कीर्ति और पीयूष पुत्र अनिल सुनील