शिवपुरी। शिवपुरी विधायक याशोधरा राजे सिंधिया ने आज महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज को बधाई देते हुए समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भगवान महावीर के सिद्धांतों अहिंसा परमोधर्म जियो और जीने दो को वर्तमान परिस्थितियों में अंगीकार करने को उपयुक्त बताया। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर विश्व का कल्याण निश्चित है।
उन्होंने कामना की है कि भगवान महावीर स्वामी इस कोरोना महामारी से देश को सुरक्षित करेंगे। विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी जैन धर्मलाम्बियों से अपील की है कि वह घर मे रहकर भगवान का जन्मोत्सव मनाऐं। साथ ही आज भारतीय जनता पार्टी का 40वा स्थापना दिवस भी है।
महावीर जयंती और भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर आज शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के जिला मुख्यालय पर स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ते हुए लोगों को जागरूक किया और निचली बस्तियों में पहुँचकर गरीब और जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण भी किया गया।
यहाँ बतादे की कोरोना के कारण बेलदारी करने बाले मजदूर आदि जो लोग रोज कमाते रोज खाते है, वह इस समय कोरोना की मार से बेरोजगार हैं। उनके सामने अपना घर परिवार चलाने को लेकर आय का कोई साधन नही है। ऐसी स्थिति में राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट ट्रस्ट ने जरूरतमंदों तक हर सम्भव मदद पहुँचाने का संकल्प लिया है।
ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में आज कार्यकर्ताओं ने सईसपूरा में मांझी समाज की धर्मशाला के सामने निचली बस्ती में पहुँचकर जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की मदद से सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी विशेष ध्यान रखा गया।
विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के जनसम्पर्क कार्यालय पर भी जो सूचनाएं आ रही हैं उन्हें भी पूरी गंभीरता के साथ लिया जा रहा है और हर जरूरतमंद व्यक्ति तक कार्यकर्ताओं द्बारा घर घर पहुँचकर राशन महैया कराया जा रहा है।
