यह युवा यूथ आईकॉन उभरा है इस कोरोना काल के संकट में: मेडिकल कफ्यू में मेडिकली ट्रीटमेंट | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए युवाओं की एक टोली शहर के एक समाजसेवी रानू रघुवंशी के नेतृत्व में समाजसेवा के लिए सडक़ों पर उतरी है। जिन्हें न तो फोटो खिंचाने का शौक  है और न ही अखबार में छपने की ललक। युवाओं की यह टोली निस्वार्थ भाव से जनसेवी कार्य में लगी हुई हैं।

श्री रघुवंशी अपने निजी संसाधनों का उपयोग कर शहर में हर गली और मोहल्ले को सेनिटाईज कर रहे हैं। समाजसेवा का ऐसा यह पहला उदाहरण है। जिसमें युवा वर्ग बिना किसी निस्वार्थ भाव के जनसेवी कार्य में जुटा हुआ है।

1 अप्रैल से शहर को सेनिटाईज करने का बीढ़ा उठाने वाले रानू रघुवंशी अभी तक शहर की एक सैकड़ा से अधिक कॉलोनियों को सेनिटाईज कर चुके हैं। प्रतिदिन वह 10 हजार लीटर पानी, 30 किलो ब्लीचिंग पॉउडर के साथ स्प्रीट और डीडीटी का उपयोग कर रहे हंै।

उनके साथ एक टे्रक्टर भी है, जिसमें पानी की बड़ी टंकी है। जिसका उपयोग पानी भरने के लिए किया जा रहा है। युवाओं की इस टोली का जगह-जगह स्वागत भी लोग कर रहे हैं। खास बात यह है कि युवाओं की इस टोली ने अपनी समाजसेवा का प्रदर्शन करने के लिए न ही किसी अखबार के दफ्तर का दरबाजा खटखटाया और न ही सोशल साईट्स का उपयोग प्रचार प्रसार के लिए किया गया।

शहर के प्रबुद्ध लोग ही उनके इस कार्य की सराहना सोशल साईट्स पर फोटो अपलोड कर कर रहे हैं। नबाव साहब रोड़ से शुरू हुआ यह अभियान महाराणा प्रताप नगर, मुस्लिम बस्ती, विजयपुरम, इंद्रपुरम, कृष्णपुरम, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, गायत्री कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, गांधी कॉलोनी, हरिजन बस्ती, जलमंदिर रोड़, अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र, सदर बाजार स्कूल, शांति नगर, तारकेश्वरी कॉलोनी, लुहारपुरा, कुम्हार मोहल्ला, वायपास क्षेत्र, मनियर रोड़, तुलसी नगर, रेडलाईट एरिया, व्हीटीपी स्कूल, फिजीकल थाना, कौल फैक्ट्री, झांसी तिराह, वर्मा कॉलोनी, फतेहपुर, माधव विहार, नोहरी बछौरा, ठकुरपुरा, जाटव मोहल्ला, धाकड़ मोहल्ला, कमलागंज, योगी मोहल्ला, सईसपुरा, महल सराय, बड़ा बाजार, रामपौर दरबाजा, राधारमण मंदिर के पीछे, पन्नी हलवाई वाली गली, करौंदी, द्वारिकापुरम, सौनचिरिया के सामने, फक्कड़ कॉलोनी, नरेंद्र नगर, शिवशक्ति नगर सहित अनेक कॉलोनियों तक पहुंच गया है।

कल पीएस होटल के पीछे दीपक शर्मा के मकान के आसपास के क्षेत्र को भी सेनिटाईज किया गया। यह वह क्षेत्र है जिसमें शिवपुरी का पहला कोरोना संक्रमित युवक मिला था। हालांकि वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुका है। रात्रि के समय शांति नगर क्षेत्र में भी उस कालोनी को सेनिटाईज किया गया।

श्रीराम कॉलोनी के निवासियों ने किया सम्मान

शहर की विभिन्न कॉलोनियों को सेनिटाईज कर चुकी रानू रघुवंशी की टीम श्री राम कॉलोनी और गौतम विहार कॉलोनी में सेनिटाईज के लिए पहुंची तो श्रीराम कॉलोनी के निवासियों ने उस टीम का उत्साहवर्धन किया और उन्हें माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही उनके इस सेवाभावी कार्य को लेकर प्रशंसा की गई।