पोहरी के पूर्व विधायक के दमाद की सडक दुर्घटना में मौत, 2 घायल / Pohri News

Bhopal Samachar
संतोष शर्मा पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है कि पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेडा के दमाद की एक बाईक एक्सीटेंड में मौत हो गई। इस घटना में 2 आदिबासियो के घायल होने की खबर आ रही हैं। मृतक पूर्व विधायक की छोटी बहन के पति है।

जानकारी के अनुसार पोहरी से अपने घर पुरा गांव की ओर जा रहे ब्रजमोहन पुत्र ताराचंद धाकड़ उम्र 48 वर्ष एमपी 33 एमआर 5091 और श्योपुर की ओर से आ रही बाइक एम पी 33 एमआर 7930 से आने वाले दो आदिवासी आपस में टकरा गए।

इस घटना में पूर्व विधायक के दामाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके नाम अभी तक ज्ञात नहीं हो सकते हैं, उन्हें इलाज के लिए डायल 100 के द्वारा पोहरी अस्पताल ले जाया गया जहां से रेफर किया गया। लगभग 1 माह पहले राजस्थान में पूर्व विधायक की बेटी की दहेज हत्या ससुरालियो ने कर दी थी।