पलायान की महा मजबूरी: काम बंद तो लूना से की 1800 किमी की लंबी यात्रा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवुपरी। तमिलनाडु से 1800 किमी की यात्रा कर रविवार को दाे परिवार लूना से शिवपुरी पहुंचे। यहां दोपहर में जैन लंगर में भोजन करने के बाद वह शिवपुरी से मुरैना के लिए निकल गए। देवेंद्र कुमार और कालीचरण वहां मजदूरी करने 3 साल पहले गए थे और वहां जम गए थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उन्हे वहां से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे अपने घर वापस आने के लिए उन पर कोई दूसरा साधन नहीं था तो लूना पर ही घर गृहस्थी का सामान लेकर वह बच्चों के साथ घर लौटने निकल पड़े।