शिवपुरी। देश को कोरोना के कहर से बचाने के लिए लॉकडाउन करना पडा। लोकडाउन में लगी बंदिशो के कारण कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। कियोस्क संचालको के लगातार ग्रामीणो के साथ धोखाधडी करने के मामले सामने आ रही हैं। लॉकडाउन में मिली छुट में लूट करने में लगें हैं। ऐसा ही लोगो के पैसे लूटने का मामला सामने आया है।
पोहरी में धाोखाधडी
जानकारी के अनुसार पोहरी के कमलाखेड़ी गांव के कन्हैयालाल धाकड़ ने बताया कि देवपुर बछौरा गांव का रिंकू धाकड़ पोहरी में कियोस्क सेंटर चलाता है। रिंकू 4-5 दिन कमलाखेड़ी गांव में आया। यहां गांव वालों को बताया कि किसी को पोहरी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, मैं यहीं कियोस्क के माध्यम से पैसे निकालकर यहीं दे दूंगा।
कई लोगों के अंगूठे लगवाए और कुछ को पैसे दे दिए तो कुछ को नहीं दिए। कहने लगा कि आपका अंगूठा ठीक से नहीं लग रहा। फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर रहे। इस बीच 18 तारीख को मैं बैंक गया तो खाते से 13 हजार रुपए निकल चुके थे। जबकि कियोस्क वाले ने मना कर दिया था।
गांव के दूसरे लोगों में शिवचरण शाक्य के 5 हजार, सिरनाम धाकड़ के 2 हजार, अनीता धाकड़ के 1500, कल्याण के 4 हजार रुपए निकल चुके हैं। एक लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है। गांव वाले रिंकू के घर भी जा रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिल रहा है।
करैरा के सिरसौद में 1 लाख का चूना
करैरा तहसील के सिरसौद कस्बे में कोटवार सहित कई महिला व पुरुषों के खातों से रुपए पार कर दिए हैं। पोहरी के कमलाखेड़ी गांव में जाकर एक कियोस्क संचालक 27 लोगों के एक लाख रुपए से ज्यादा रकम निकालकर भाग गया है। मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। कियोस्क आईडी लेकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ बैंक अधिकारी भी मौन साधे बैठे हैं।
सिरसौद में कुछ ऑनलाइन संचालकों ने लोगों के अंगूठे लगवाकर खातों से रकम पार कर दी है। अंगूठे लगने के बाद ग्राहकों को सिस्टम में खराबी बताते हैं या फिर फिंगर प्रिंट नहीं आने का बहाना बनाकर उनके खातों की रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं। महिला सीता आदिवासी, खुशबू जाटव, कोटवार धनश्याम परिहार आदि ने बताया कि कियोस्क सेंटर वाले घर आए थे।
अंगूठे लगने के बाद फिंगर प्रिंट नहीं मिलने की कहकर चले गए। बैंक जाकर पता किया तो उनके खाते से राशि निकल चुकी थी। कोटवार का कहना है कि उसकी वेतन आई थी, कियोस्क सेंटर वाले ने रकम निकालकर देने की बात कही थी। लेकिन उसने खाते से रुपए पार कर दिए। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि गोलू गुप्ता और नरेन्द्र गुप्ता ने हमसे मशीन में अंगूठे लगवाए थे, रकम नहीं दी और खाते से रुपए गायब हो गए।
शहर के लालमाटी क्षेत्र में भी हो चुकी हैं FIR
लालमाटी क्षेत्र में एक कियोस्क संचालक ने लोगों के साथ कुछ इसी तरह ठगी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और कियोस्क चलाने वाले को उठाकर ले आई। खाते में जमा 27 हजार से ज्यादा रुपए वापस निकाले गए। युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
