शिवपुरी। देहात थाना अंतर्गत आने वाले रेंज केंपस में रहने वाले एक युवक के खाते से किसी व्यक्ति ने आनलाईन धोखाधडी कर 1 लाख रूपए निकल लिए। मामले की जानकारी लगी तो युवक ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार आशीष भटनागर पुत्र लखन कुमार भटनागर निवासी रेज कैंपस झांसी रोड ईदगाह के पास ने बताया कि 30 मार्च को रात के लगभग 11:40 बजे उसने मोबाईल पर मैसेज आया तो ज्ञात हुआ किसी ठग ने आनलाईन धोखाधडी करते हुए 10-10 हजार रूपए कर 1 लाख रूपए निकाल लिए हैं।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसका एटीएम भी बदला उसके पास हैं फिर भी उसके खाते से 1 लाख रूपए निकल गए।