शिवपुरी। करैरा के ग्राम भैंसा में 19 वर्षीय युवती को गांव के ही एक आरोपी ने उसके घर में उसे बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार कर दिया,और जान से मारने की धमकी दी। युवती डर गई जिससे उसने इस घटना को छुपा लिया जिससे आरोपी के हौसले बुलदं हो गए और वह बार-बार युवती से उसके जिस्म की मांग करने लगा। पीडिता परेशान होकर अतंं:थाने पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले मे पीडिता की रिर्पोट पर से आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार 21 मार्च की दोपहर 2 बजे आरोपी राजू परिहार उस समय उसके घर में घुसा आया जब वह घर में अकेली थी। और उसके परिवार के सभी सदस्य बहार गए हुए थे। आरोपी ने उसे घर में घुसकर सारे खिडकी दरवाजे बंद कर लिए और उसे बंधक बना लिया।
बताया जा रहा है कि आरापेी राजू परिहार ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार कर दिया और उसे इस घटना की जानकारी किसी को दी तो वहां उसे जान से मार देगा। युवती डर गई और उसने इस घटना का जिक्र किसी से नही किया।
युवती के इस कदम से आरोपी के हौसले बड गए और वह उससे फिर उसके जिस्म की डिमांड करने लगा। बार-बार उसे जान से मारने की धमकी देने लगा और उसे ब्लैकमैल करने लगा,जिससे वह काफी परेशान हो गई और उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत करने का मन बना लिया और पूरी घटना का जिक्र परिजनो से कर दिया। और बीते रोज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।