महामारी के दौरान मांस की बिक्री कराने वाली कलेक्टर को हटाने की मांग, सोशल मीडिया पर भारी विरोध | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कल शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने शराब और मीट की दुकानों को खोलने कल से ही शहर के जिम्मेदार लोग सोशल मीडिया पर जमकर कलेक्टर पर हमला बोल रहे है। इस हमले के चलते कल शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। परंतु इसी बीच कलेक्टर अनुग्रह पी मीट की दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर चुकी थी। इसी के चलते आज पूरे दिन शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और मीडिया ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध दर्ज कराया।

कलेक्टर द्वारा मीट विक्रय का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया था। जिसे लेकर कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों सहित शहर के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। सोशल साईट्स पर भी कलेक्टर के इस आदेश के खिलाफ लोगों ने मुहिम शुरू कर दी और इस आदेश को वापस लेने की मांग की।

आज सुबह शहर में मीट की इक्का दुक्का दुकान ही खुली देखी गईं। मीट मार्केट में भी कुछ ही दुकान खुली थीं। लेकिन  उन पर मीट नहीं रखा था। मस्जिद के पास स्थित अमन चिकिन सेंटर की एक ही दुकान खुली थी। जिस पर मीट का विक्रय किया जा रहा था। जबकि वहां अन्य दुकानें बंद थी। जिस पर नगर पालिका ने चूने से गोले बनाए थे।