जरूरतमंदों की जानकारी राजेंद्र शिवहरे को नोट कराएं: यशोधरा राजे | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राजमाता सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट ट्रस्ट के माध्यम से शिवपुरी के नागरिकों से अपील है जरूरतमंद-गरीब व्यक्तियों,बस्तियों की जानकारी घर पर रहकर ही, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय, निज सचिव  राजेन्द्र शिवहरे 9425489015 को दे,ताकि निःशुल्क जरूरत का सामान राशन उन तक पहुँचाया जा सके।
Image