कोरोना वायरस: प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर शहर में बिक रहा है मांस | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। दो दिन पूर्व एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर और यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने कलेक्टर के अनुग्रह पी के आदेश के बाद शहर के मांस विक्रेताओं को मांस बिक्री करने से रोकने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन प्रशासन के उस अल्टीमेटम का मांस विक्रेताओं पर कोई असर नहीं हुआ और शहर में धल्लड़े से मांस की बिक्री हो रही है।

जबकि मांस की बिक्री पर रोक का निर्णय प्रशासन ने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए लिया था। वहीं शहर के शाकाहार लोग भी खुलेआम मांस बिकने से परेशान थे। लेकिन जनभावनाओं और कोरोना वायरस जैसी महामारी की देश में आवक के बाद भी मांस विक्रेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा जो नियमित रूप से खुलेआम मांस का विक्रय करने में जुटे हुए हैं।

हालांकि यातायात प्रभारी रणवीर यादव का कहना है कि कल जैन मूर्तियां खुदाई के दौरान निकलने से दिनभर प्रशासन वहां मौजूद रहा। इसलिए मांस विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकी। लेकिन आज इन पर कार्रवाई की जाएगी।  जैन समाज ने भी खुले में मांस की बिक्री रोके  जाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया था। 
G-W2F7VGPV5M