शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरसी-भितरवार रोड पर झाड़ौली के पास रविवार को शाम 6.30 बजे भितरवार की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया है। करैरा निवासी पवन यादव (30) पुत्र रमेश यादव डबरा में रिश्तेदार के यहां से वापस करैरा जा रहा था। रविवार को शाम लगभग 6:30 बजे वह अपनी बाइक से जा रहा था।
वह ग्राम झाड़ौली के नजदीक पहुंचा था इसी दौरान भितरवार की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर को चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सामुदायिक अस्पताल डबरा लेकर आए। गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।