बोर्ड: अब ऑनलाइन करा सकेंगे अंकसूची में सुधार, इस तारिख को आयेगा 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवुपरी। सरकारी हाईस्कूलों और हायर सेकंडरी स्कूलों की कक्षा 9वीं और 11वीं के नतीजे 23 मार्च काे घोषित कर दिए जाएंगे। आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने इस इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि कक्षा 9वीं और 11वीं की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम से जुड़ी जानकारी 23 मार्च तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड करें।

वही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा की अंकसूची में सुधार के लिए अब विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भोपाल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्हें अंकसूची में सुधार के लिए आनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है।

अंकसूची में नाम, जन्म तिथि, परीक्षा का माध्यम या अन्य कोई सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवश्यक अभिलेख समन्वय संस्था में जमा करने होंगे। अब तक जो व्यवस्था थी उसमें विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के साथ संबंधित दस्तावेजों के लिए भोपाल जाना पड़ता था।