भागने की फिराक में था बलात्कार का आरोपी, बस स्टेण्डं से पकड़ा | PICHHORE NEWS

Bhopal Samachar
पिछोर। महीने भर पहले युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बस स्टैंड पिछोर से गिरफ्तार किया जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है। 

23 फरवरी को फरियादी युवती ने थाना पिछोर आकर सूचना दी, कि आरोपी नाहर सिंह पुत्र रामरतन लोधी निवासी ग्राम मनिकपुरा द्वारा उसके साथ बलात्कार किया। जिस पर थाना पिछोर में अपराध दर्ज हुआ।

थाना प्रभारी पिछोर अजय भार्गव को मुखबिर से आरोपी के पिछोर बस स्टैण्ड पर देखे जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नाहर सिंह पुत्र रामरतन लोधी 33 साल निवासी ग्राम मनिकपुरा थाना पिछोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।