कोरोना: मीडिया के खबर प्रशासन के बाद जागा प्रशासन, एक विदेशी को 14 दिन रूकने की सलाह | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवुपरी। कागजो में कोरोना से लडाई के खबर के प्रकाशन के बाद शिवपुरी का स्वास्थय विभाग और होटल संचालक भी जानकारी देने लगे है पुराना बस स्टैंड स्थित होटल राज पैलेस में रविवार को इंग्लैंड से दो मेहमान पहुंचे।

होटल वालों ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। टीम भेजकर परीक्षण किया और दोनों मेहमानों से फार्म भरवाए हैं। ये मेहमान एक दिन के लिए आए थे लेकिन टीम ने इन्हें 14 दिन तक शिवपुरी में रुकने के लिए कहा है।

सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि इंग्लैंड से मिच ऐल (63) और वेर नोन (35) रविवार को होटल राज पैलेस पहुंचे। होटल की तरफ से सूचना मिलते ही टीम भेज दी थी। परीक्षण कर दोनों से फार्म भरवा लिए हैं। दोनों विदेशी मेहमानों ने बताया कि वे 6 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट उतरे और इंदौर होते हुए शिवपुरी आए हैं।

ग्वालियर, आगरा होकर दिल्ली जाने की बात कही। फिलहाल कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं हैं, फिर भी दोनों को 14 दिन शिवपुरी में रुकने की सलाह दी है। क्योंकि आगरा व दिल्ली में कोरोना के केस सामने आए हैं। दोनों सुबह 9 बजे वापस इंदौर होने जाने की बात कह रहे हैं।

मलेशिया से लौटी युवती की जानकारी शासन को भेजी

शहर के नजदीक बांसखेड़ी गांव में रहने वाली 28 साल की युवती मनप्रीत कौर पुत्री हरिभजन तीन महीने की ट्रेनिंग लेने मलेशिया गई थी। मलेशिया से 7 मार्च को शिवपुरी लौटी और यहां से वापस दूसरे देश रवाना हो गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ लालू शाक्य ने बताया कि गांव जाकर परिजनों से बातचीत की है। जानकारी शासन को भिजवा दी है।