श्रद्धालुओ से भरी जीप गड्ढे में कूदी, सभी बड़े घायल, बच्चों को खरोच तक नहीं आई | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम ऐजरवारा के पास रविवार अलसुबह करीला मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक जीप लोडिंग वाहन से टकराकर सडक किनारे गड्ढे में गिर गईं। हादसे में वाहन में सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी जाटव परिवार शनिवार को अशोकनगर क्षेत्र स्थित करीला मंदिर पर रंगपंचमी पर लगने वाले मेले में से होकर लौट रहे थे। तभी अलसुबह 4 बजे ग्राम ऐजवारा के पास अचानक जीप सडक पर खडे एक लोडिंग वाहन से टकराकर सडक किनारे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में जीप में सवार रचना पत्नि धर्मेन्द्र जाटव उम्र 24 साल निवासी देहरदा गणेश,देवीलाल पुत्र पिल्लू राम जाटव निवासी कोलारस के आलवा मनोज जाटव,सोनम जाटव मनीष जाटव घायल हो गए। पांचो घायलो को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इस हादस में घायल गंभीर घायल हुए रचना व देवीलाल जाटव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

इस हादसे में एक गौर करने वाली बात यह रही कि इस जीप में 8 लोग मोजूद थें, जिसमें 3 मासूम बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में जब जीप गड्ढे में कूंद गई ओर 5 लोग घायल हो गई लेकिन तीनो मासूमो को खरौंच नही आई हैं।