कोरोना के नाम पर बंद किया गया अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर, चालू | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोरोना वायरस का खौफ ऐसा गहराया है कि जिला अस्पताल में आपरेशन थिएटर बंद कर दिए गया था। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक का कहना है कि इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी आपरेशन ही किए जाएंगे, जबकि अन्य आपरेशन अब नहीं किए जाएंगे। मीडिया में उक्त मामले के आने के बाद अस्पताल की बंद ओटी शुरू होने की खबर आ रही हैं।

जैसा कि विदित हैं जहां कोरोना के नाम पर संकट से जूझ रही मप्र की सरकार को एक ओर लाईफ लाईन मिल गई। सरकार कोरोना से बचने के सभी उपाय कर रही हैं। कोरोना को लेकर शिवपुरी अस्तपाल से भी बडी खबर आई की कोरोना के कारण अस्पताल का ओटी बंद कर दिया गया हैं।

इस मामले को शिवपुरी के युवा पत्रकार देवेन्द्र समाधिया इस मामले की खबर का प्रकाशन किया गया। खबर में लिखा गया कि कोरोना के कारण जिला अस्पताल का ओटी बंद कर दिया गया। जिससे आपरेशन की तारिख वाले मरीज परेशान होते रहें।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक का कहना है कि इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी आपरेशन ही किए जाएंगे, जबकि अन्य आपरेशन अब नहीं किए जाएंगे। इस मामले में जब शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के संवाददाता ने सीएमएचओ डॉ अर्जुनलाल शर्मा से बातचीत की तो उन्होने कहा कि ओटी इस समय खुली हैं और खरे साहब आपरेशन कर रहे हैं।


ओटी किस के कहने से बंद की गई यह मामला स्पष्ट नह हैं लेकिन ऐसा कोई आदेश नही आया था। लेकिन खबर के प्रकाशन के बाद ओटी शुरू होने की खबर आ रही हैं।