अभिषेक शर्मा/पोहरी। खबर जिले के पोहरी के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानी से आ रही है। जंगल के सटे इस गांव के एक कुएं में तेंदुआ जा गिरा। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने फोरेस्ट की टीम को दी। जहां फोरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल ग्रामीणों को बुलाकर खटिया के सहारे बिना कुछ सुरक्षा प्रबंधन के जान जोखिम में डालकर तत्काल इसे निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरवानी और सिकंदपुरा के बीच फोरेस्ट एरिए के सटे रामसिंह गुर्जर के कुएं में पानी देने गए ग्रामीणों को खेत में तेदुंआ दिखाई दिया। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने फोरेस्ट की टीम को दी। जिसपर रेंजर केपीएस धाकड तत्काल मय दल के मौके पर पहुंचे।
देखा तो तेदुआ लगभग 15 फिट गहरें पानी में तैर रहा है। तत्काल उन्होंने ग्रामीणों से मदद लेकर खटिया मगबाई। तत्काल खटिया को बांधकर कुएं में रेस्क्यू किया। तेंदुआ खटिया पर आकर बैठ गया। जिसे साबधानी से बाहर निकाला। कुएं से बाहर निकलते ही तेदुंए ने छलांग लगा दी और वह जंगल की और भाग गया।
माना जा रहा है कि यह तेदुआ शिकार की तलाश में फोरेस्ट से निकलकर आ गया था। जिसके चलते यह कुएं में गिर गया। यहां बता दे कि पोहरी क्षेत्र के इन जंगलों में विगत वर्ष तक 4 से 5 पांच तेदुंए होने के फोरेस्ट को प्रमाण मिले है। जिसके चलते इस क्षेत्र में यह आए दिन अपनी आमद दर्ज कराते रहते है।
इनका कहना है
तत्काल की परिस्थिति को देखते हुए हमारी टीम ने तेदुंए का रेस्क्यू करने का प्लान किया था। हमारे साथ सिर्फ हमारी ही एक्स्पर्ट टीम थी और हमने देख लिया था कि तेंदुआ थक गया है। जिसके चलते अगर हम उसे इजेंक्शन लगाकर बेहोश करते तो 15 फिट गहरे पानी में डूबने का डर था। जिसके चलते हमने ग्रामीणों को हटाकर रेश्क्यू किया। जिसमें हमारा रेश्क्यू सफल रहा।
केपीएस धाकड,रेंजर पोहरी।