पटेल पार्क में आयोजित हुए कवि संगम का होली मिलन समारोह | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रंगपंचमी के अवसर पर राष्ट्रीय कविसंगम जिला शिवपुरी द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, पटेल पार्क में आयोजित यह कार्यक्रम भव्य एवम दिव्य था। राष्ट्रीय कविसंगम के जिलाध्यक्ष विकास शुक्ल प्रचण्ड ने बताया कि होली प्रेम सौहार्द व भाईचारे का त्योहार है ।

इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि इशरत ग्वालियरी विशिष्ट अतिथि अरुण अपेक्षित रहे। कवि सम्मेलन में दिनेश वशिष्ट ने मुझको अश्कों के समुंदर में डुबोने वाले याद आएंगे तो रोयेंगे जमाने वाले कविता पडक़र श्रोताओं की बहवाही बटोरी।

अरुण अपेक्षित ने अपने युवा समय की सृंगार पूर्ण रचना पड़ी द्विचक्र वाहिनी पर सवार एक कामिनी। सुकून शिवपुरी ने जब से मिली है मुझको पहिचान शिवपुरी में मेरा दिल है शिवपुरी में मेरी जान शिवपुरी में गजल पढक़र जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजेन्द्र राही ने ख्वाब में आके मुझको सताने लगे मिले जब सुबह मुस्कुराने लगे पडक़र माहौल को शसृंगार से भर दिया।, शरद गोस्वामी ने देशभक्ति गीत पड़ा।

कवि प्रचण्ड ने आज खिला जो फूल बाग में उसे काल मुरझाना है आज हमें तो कल फिर तुमको इक दिन सबको जाना है कविता पडक़र खूब तालियां बटोरीं। राकेश मिश्रा ने क्षणिकाएँ सुनाई व कोरोना वायरस पर व्यंग कर  कहा कोरोना से क्यों इतना घबरा रहे हो, भारतीय मास्क घूंघट क्यों छुड़ा रहे हो जमकर वाहवाही लूटी।

महेश महाकाल ने होली गीत होलिया में उडे रे गुलाल अरे बाबा न बाबा प्रस्तुत किया। वैशाली पाल ने सरस्वती वंदना के साथ काव्यपाठ किया, समीक्षा भार्गव, मयंक राठौर , सत्यम नायक ने कविता पड़ी।

रामबाबू पंडित व राजकुमार भारतीय ने हास्य व्यंग्य की रचनाओ से पूरा सदन तालियों व ठहाकों से भर दिया, आर के मौर्य , राधामोहन समाधिया ,ने भी अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संयोजन विकास शुक्ल प्रचण्ड व राकेश मिश्रा ने किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन बृजेश अग्निहोत्रि के बाद आभार प्रदर्शन दिनेश वशिष्ठ ने करते हुए कार्यक्रम संयोजक कवि प्रचण्ड, राकेश मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया एवम उपस्थित सभी सहित्यरासिकों का आभार प्रकट किया, पटेल पार्क के संरक्षक अशोक अग्रवाल का अत्यंत आभर प्रकट किया। कार्यक्रम का संचानल विकास शुक्ल प्रचण्ड ने किया।