कलेक्टर के मांस विक्रय आदेश के खिलाफ दो युवकों ने अन्य जल त्यागा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर द्वारा शहर में मांस की दुकानें खोलने संबंधी आदेश को लेकर विरोध शुरू हो गया है और दो युवक देवेंद्र शर्मा और पंकज शिवहरे ने इस आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए अन्न जल का त्याग कर दिया है।

उनका कहना है कि अगर कलेक्टर इस आदेश को जल्द ही वापस नहीं लेंगी तो वह अनिश्चितकाल के लिए अन्न जल त्याग देंगे। शहर में मांस की दुकानें खोलना लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। क्योंकि कोरोना जैसी महामारी सहित वर्ड फ्लू जैसी बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाएगी।