कवेरज करने जा रहे पत्रकार को पुलिस ने पीटा, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़| थाने के दो पुलिस कर्मियों ने कवरेज करने गोवर्धन थाना जा रहे एक मीडिया कर्मी की रास्ते में रोककर बेल्टों से मारपीट कर दी है। प्रिंस प्रजापति (25) निवासी बैराड़ का आरोप है कि वे गोवर्धन थाने पर एक फर्जीवाड़ा के केस में एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना मिली थी।

इस पर मैं गोवर्धन जा रहा था, तभी रास्ते में बैराड़ थाने के दो पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ बेल्टों से मारपीट कर दी। इस दौरान उन्होंने सक्षम अिधकारी द्वारा जारी आईडी और पास भी दिखाया, इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। उन्होंने लिखित आवेदन देकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए आज पत्रकार संघ बैराड ने तहसीलदार को एसपी शिवपुरी के नाम ज्ञापन सौपा हैं। ज्ञापन में कहा कि दोषी पुलिसकर्मियो पर मांग की हैं,नही तो पत्रकार संघ आंदोलन कर सकता हैं।