शिवपुरी। जयपुर से पैदल चलकर शिवपुरी होते हुए बामौरकला पहुंचे मजदूरों को कटनी जिले के ग्राम उमरिया भेजने हेतु समाजसेवियों ने दो वाहनों की व्यवस्था कराई और उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया। इस दौरान मजदूरों को एसआर पेट्रोल पंप पर खाना भी खिलाया गया। सभी मजदूर जयपुर में मजदूरी करते थे और लॉकडाउन के बाद उनका काम धंधा बंद हो गया था।
जिस कारण उनके समक्ष खाने और रहने का संकट खड़ा हो गया था। लेकिन वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे थे और ऐसी स्थिति में उन्होंने पैदल ही अपने घर जाने का निर्णय लिया और तीन दिन का पैदल सफर कर वह शिवपुरी होते हुए बामौरकलां पहुंचे।
मजदूरों को टैक्सी और भोजन की व्यवस्था कराने वालों में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर और समाजसेवी एसकेएस चौहान सहित दीपेश गुप्ता, सौरभ सांखला, मनीष अग्रवाल, ललित छाजेड़, मनीष गुप्ता, कृष्णकांत गुप्ता, विनोद गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी मौजूद थे।