कोरोना बुलेटेन: दीपक के संपर्क में आए 42 लोगों को लिस्ट, दूर रहने की सलाह | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना को लेकर कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दीपक शर्मा के सम्पर्क में आने वाले उन 42 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने एक लिस्ट जारी की है। जिसमें शहर के जाने माने डॉक्टरों सहित कोरोना अधिकारी और जिला सर्विलेंस अधिकारी के नाम भी शामिल हैं। यह सभी लोग किसी न किसी कारण से दीपक के सम्पर्क में रहे है।

उन लोगों के नाम इस प्रकार हैं- डॉ. लालजू शाक्य, डॉ. डीके सिरौठिया, कम्पांउडर बबलू शाक्य, जिला चिकित्सालय के डॉ. राजपूत, रावत मेडीकल स्टोर के वीरेंद्र सिंह, काम वाली बाई सुखमती बाई, दीपक की बहन मनीषा, मां विद्या देवी, बहन प्रति शर्मा (दीपक के परिवार के तीनों सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है) है।

इसके साथ ही डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. डीके सिरौठिया की पत्नी रेनू सिरौठिया, पुत्र अभिनव और उनके गुरूजी रघुवीर सिंह, पुत्री खुशबू शुक्ला, स्वामी शिवानंद, बबलू शाक्य, काम वाली बाई सुखमती बाई की बेटी पूजा, पुत्र कार्तिक, अंशु, देवर राज, किराएदार सुमन, प्रियांशी, अंकित, दरोगा, उनके पास में रहने वाले पिपलौदा वाले नेता जी, मीनू पार्लर वाली, आनंद शर्मा, डॉ. डीके सिरौठिया के क्लीनिक पर कार्यरत कम्पांउडर बबलू शाक्य की पत्नी राजकुमारी शाक्य, 10 वर्षीय पुत्री मीरा, 7 वर्षीय पुत्र दिवाकर, रावत किराना स्टोर के वीरेंद्र रावत की पत्नी ममता रावत, पिता एलएस रावत, मां सरूपी रावत, डॉ. राजू राव, दीपक की बहन मनीषा के पति प्रताप शिंडे, उसका 11 वर्षीय बेटा, डॉ. रत्नेश जैन की पत्नी इंद्रा जैन, पुत्र दिव्यम जैन शामिल हैं। सोशल साईट्स पर इन नामों की लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें लिखा गया है कि शहर के लोग इन लोगों के सम्पर्क में आने से बचें।