शिवपुरी। कल से नगर पालिका के अमले ने फोगिंग मशीन, फायर ब्रिगेड और टेंकरों में कैमिकल और ब्लिचिंग पॉउडर से युक्त पानी का छिडक़ाव मीट मार्केट क्षेत्र की दुकानों सहित माधव चौक चौराहा, गुरूद्वारा क्षेत्र और झांसी तिराहे सहित अन्य कॉलोनियों में किया।
इस दौरान सीएमओ केके पटेरिया, एचओ गोविंद भार्गव, आरआई पूरन कुशवाह, जल प्रभारी पीयूष सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सीएमओ केके पटेरिया का कहना है कि उनका प्रयास है कि पूरे शहर को कम समय में सेनेटाईज किया जा सके। इसके प्रयास वह कर रहे हैं। तीन दिन से वह लगातार शहर के हर गली और मोहल्ले सहित प्रमुख बाजारों में सेनेटाईजेशन का काम कर रहे हैं।