शिवपुरी। कोरोना को पूरे देश में लॉक डाउन है। इसी के भारत के समाज सेवी सामने आ रहे है। जिसमें लगातार पीएमओ के राहत कोष में लो राहत राशि दान कर रहे है। इसी के चलते पूरे मध्यप्रदेश में दानदाता सामने आ रहे है। इसी के चलते गुना शिवपुरी के पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम राहत कोष को 30 लाख रूपए की राशि दान करने की इच्छा जताई है। समाचार लिखे जाने तक भुगतान नहीं किया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि भारत के वैश्विक महामारी कोरोना से हमारा देश और प्रदेश भी जूझ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में भारत सरकार इस महामारी से मुकाबला करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। जनता कर्फ्यू और सम्पूर्ण लॉक डाउन जैसे अभूतपूर्व फैसले भी इसी दिशा में उठाए गए सार्थक कदम है।
इस गंभीर समय मे आमजन के स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों के लिए संसाधनों की आपूर्ति करना भी आवश्यक है। इस आपदा की घड़ी में मैं 30 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए तत्पर और वचनबद्ध हूँ। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिये मदद कर हम हमारे नागरिकों को इस कठिन समय मे सहायता उपलब्ध करवा पाएंगे।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना महामारी का मुकाबला कर विजय हासिल करने में सफल होंगे।