शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा से सांसद के पी यादव ने सरकारी सांसद निधि से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक विधानसभा को मात्र 200000 दिए थे। गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के तीनो जिलो में 8 विधानसभा आती हैं।
कोरोना जैसी महामारी में सांसद निधि से एक विधानसभा को 2 लाख रूपए देना उंट के मुंह में जीरा के समान थें। शहर के टाइ्ल्स व्यापारी गुप्ता टाईल्स ने एक लाख रूपए दान देकर मिशाल की थी। इसके अतिरिक्त शहर के एक बच्चे ने अपनी गुल्लक तक दान कर दी।
आज जब राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आदेशित किया तब कहीं जाकर 10000000 रुपए स्वीकृत किए। श्री जेपी नड्डा ने भाजपा के सभी सांसदों को 1-1 करोड रुपए जारी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही एक-एक माह का वेतन भी दान करने के आदेश दिए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सर्वोपरि मानते हुए गुना शिवपुरी के सांसद के पी यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी को कोरोना के जंग के लिए अपना एक माह का वेतन उनके द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष को प्रदान किया गया है।