शिवपुरी। कोरोना जैसी महामारी से लडने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारो ने बडी-बडी राहत का ऐलान कर दिया। आम जनता भी इस महामारी से लडने के लिए अपने-अपने हिसाब से दान दे रही हैं। इन्ही दान की खबरो में सबसे बडी खबर गैल इंडिया से आ रह हैं।
जानकारी आ रही है कि कोरोना के वायरस से लडने के लिए गैल इंडिया लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत गुना संसदीय क्षेत्र के तीनो जिले क्रमंश गुना,शिवपुरी ओर अशोकनगर की स्वास्थय सेवाओ का और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए 1 करोड रूपए के स्वास्थय उपकरण दान देने की घोषणा की हैं। इस घोषणा गुना संसदीय क्षेत्र की जनता गैल इंडिया के हद्य से आभारी हैं।
दान दिए गए 1 करोड़ की किमत के यह दिए हैं स्वास्थ्य उपकरण-
1-रियल टाइम पीसीआर मशीन-01
2-वैन्टीलेटर-03
3-पर्सनल प्रॉटिक्शन इक्यूटमेंट किट-1000
4-एम्बूलैंस-03
5-सैन्ट्रल ऑक्सीजन सिस्टम-03
6-मन्टीपैरामॉनीटर-10
7-मास्क-5000
8-सैनेटाजर-आवश्यकता अनुसार