जिले की सीमा में नही होगा प्रवेश, यूपी और राजस्थान की सीमाए सील | Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवुपरी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद शिवपुरी जिले में भी बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए जिले की दो सीमाएं सील कर दी गई हैं। सोमवार की सुबह राजस्थान की सीमा को तेंदुआ थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर सील किया है, जबकि उत्तरप्रदेश की सीमा को दिनारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर सील कर दिया है।

इन दोनों ही स्थानों पर पलायन कर आ रहे लोगों को रोकने का इंतजाम किए जाने की बात अधिकारियों ने कही है। एसपी राजेशसिंह चंदेल ने बताया कि जो लोग दूसरे राज्य से आ रहे हैं, उन्हें जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

अगर वे जिले की सीमा में रहने वाले हैं तो उन्हें उनके गांव तक भेजा जा रहा है, जहां नाम पता दर्ज कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जबकि दीगर स्थानों के लोगों को सीमा पर ही रोकने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

जहां उन लोगों को सुरक्षित ढंग से रखा जाकर खाने पीने का प्रबंध भी जुटाया जाएगा। हालांकि दोपहर तक दोनों ही स्थानों पर बाहरी लोगों के आने की जानकारी नहीं थी।
G-W2F7VGPV5M