कर्फ्यू में ठेकेदार जैन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को वितरित की चाय | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। समाजसेवी एवं राजमंगल डैवलपर्स के प्रो. जिनेश जैन ने कफ्र्यू के दौरान अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित सफाईकर्मी, गार्ड, डॉक्टर एवं अन्य सेवाभावी लोगों को चाय का वितरण किया गया। उन्होंने अपने निजी वाहन पर कोरोना आपदा सेवा वाहन का बैनर लगाकर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चाय का वितरित की। 

ठेकेदार जिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह प्रयास सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगा। चाय का वितरण तीन शिफ्टों मेंं  किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से 9 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 5 बजेे तक और तीसरी शिफ्ट रात 10 बजे से 12 बजे तक रहेगी।

चाय वितरण के दौरान उनके सभी कर्मचारी मास्क, गिलेब्स और सेनेटाईज होकर चाय ड्यूटीकर्मियों को दे रहे । एक शिफ्ट में करीब 450 चाय वितरित हो रही हैं। उनके इस प्रयास की चहूओर प्रशंसा की जा रही है।