वृद्ध आश्रम में आयुष विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए किए गए उपाय | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम जारी है। इस सिलसिले में आयुष विभाग की ओर शुकव्रार को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित मंगलम वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी ।

इस मौके पर आयुष विभाग जिला आयुष अधिकारी डॉ.आर.के.पचैरी के मागदर्शन में होम्योपैथी चिकित्सक डॉ धर्मेंंद्र दीक्षित द्वारा उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ोतरी की दवा भी दी गई। इस मौके पर वृद्धजनों को कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने एवं साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई।

मंगलम संस्था के सचिव राजेंद्र मजेजी ने बताया कि इस समय कोरोना का प्रकोप चल रहा है इसलिए एहतियात के तौर पर पहले से ही वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के लिए पूर्व से सुरक्षात्मक उपाय उठाए गए हैं।

गौरतलब है कि इस समय जिले में आयुष विभाग की ओर से 39 आयुष केन्द्रों, एक जिला अस्पताल में आयुषविंग, एक जिला आयुर्वेद चिकित्सालय शिवपुरी, 31 आयुर्वेद औषधालय एवं 06 होम्यो औषधालयों में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
G-W2F7VGPV5M