शिवपुरी। खबर राजस्थान के बारा जिले से आ रही हैं कि पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेडा की विवाहित पुत्री ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। घटना कल राज 8 बजे की बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी के विधायक सुरेश राठखेडा की विवाहिता पुत्री ज्योति धाकड ने अज्ञात कारणो से आत्महत्या कर ली। बताया जा रह हैं ज्योति धाकड की ससुराल बारा जिले के बासखेडा गांव में थी। 4 साल पहले शादी हुई थी,मृतक की एक 2 साल की बेटी बताई जा रही है।
ज्योति धाकड के पति डॉ जयसिंह मेहता राजस्थान के बारा जिले के केलबाडा कस्बे में सरकारी डॉक्टर हैं। खबर लिखे जाने तक मृतका का पीएम कैलबाडा में चल रहा था। विधायक के परिवार जन और रिश्तेदार खबर मिलने के बाद कैलाबाडा रवाना हो गए।