कोरोना को लेकर यह कैसी तैयारी: पूर्व सरपंच हरवीर की जुखाम,खांसी से मौत | Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ हैं। वहीं जिले के सभी स्कूलों कॉलेजो को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। मध्यप्रदेश शासन ने कलेक्ट्रेट में आयोजित होने बाली जनसुनवाई को भी बंद कर दिया है। ऐतिहात के तौर पर होटल और लॉज में वाहर से आने बाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। परंतु आज शिवपुरी में उस समय हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई।

जब जिला अस्पताल में बदरवास तहसील के ग्राम अम्हारा से एक मरीज हरवीर सिंह यादव जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु आया और उसे बताया गया कि वह जुखाम से पीडि़त था और उसके बगैर परीक्षण किए ही उसकी ईसीजी जांच कराकर उसे मृत घोषित कर चिकित्सकों ने उसे रवाना कर दिया। यह कहीं न कहीं प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता हैं।

बृजेश यादव ने बताया कि दादा हरवीर सिंह यादव पुत्र रघुनंदन यादव निवासी अम्हारा को बीते रोज डॉ. सिरोठिया को घर दिखा। इसके बाद उनके जुखाम खांसी अधिक होने के कारण दवा लेकर घर चले गए लेकिन दूसरे दिन जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्होंने तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।   
G-W2F7VGPV5M