पोहरी जेल में केदियों से इस नंबर पर कर सकते है बात, जेलर ने नंबर जारी किया | pohri news

Bhopal Samachar

पोहरी। देश व प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर शासन से लेकर प्रशासन भी सख्त दिखाई दे रहा है जहाँ एक ओर देश पुरा लॉक डाउन है उसके चलते अब जेल मुख्यालय ने निर्देश जारी करते हुए अब जेल में होने वाली मुलाकात को बन्द कर दिया गया है पोहरी सब जेल प्रबधक द्वारा बताया गया कि जेल मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार अब परिजन की मुलाकात बन्द करते हुए फोन सुविधा शुरू की गई है।

पोहरी में बन्द बंदियो के परिजन हुते जेल प्रबधक द्वारा 9425705030 नम्बर की सेवा शुरू की गई है जिस पर परिजन बंदियो से सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बात कर सकते है कोरोना को देखते हुए अबपरिजन फोन लगाकर बात कर सकते है क्षेत्र में लगातार लॉक डाउन को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है वही जेल प्रबधक के इस आदेश के बात बंदी परिजन के चेहरे खिल गए इस बन्द में भी वो अपने परिजन से बात कर सकते है।

इनका क्या कहना है
अब परिजन अपने बन्दियों से सुबह 9 बजे से 1 बजे तक फोन पर बात कर सकते है।
मुकेश मांझी उप जेलर पोहरी
G-W2F7VGPV5M