सामान नही दिया तो राशन की दुकान पर बरसाए पत्थर: जान से मारने की धमकी | Pohri News

Bhopal Samachar
बैराड। कोरोना के खतरे को देखते हुए देश लॉकडाउन हैं। शहर नही कस्बे और गांव तक बंद हैं। लोग परचून से लेकर अन्य सामान के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मारौरा खालसा में आया। परचून की दुकान से सामान लेने गए युवकों ने सामान न देने पर पथराव कर दिया।

 नरेश पुत्र खचेरीराम धाकड़ निवासी मारौरा खालसा ने बताया कि 26 मार्च को उसकी दुकान पर गांव के रहने वाले बंटी धाकड़ व प्रेमचंद्र धाकड़ आए और दुकान खोलकर सामान देने की बात कहने लगे। नरेश ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उसने दुकान बंद कर रखी है। वह सामान नहीं दे सकेगा। युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और दुकान पर पथराव किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के बाद युवक थाने गया।

पोहरी में भी दुकानदार की मारपीट, तीन पर केस दर्ज

पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बमरा में भी दुकानदार जितेंद्र शर्मा पुत्र राणाकृष्ण शर्मा की उसी गांव में रहने वाले अवदेश, सतीश, दीवान ने मारपीट कर दी। जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि 26 मार्च को शाम के समय उसकी दुकान पर तीनों युवक राशन का सामान लेने आए। जिस पर उसने घर से बाहर आकर कहा कि सरकार का आदेश है कि सुबह दुकान खुलेगी, तब सामान देंगे।

तीनों युवकों ने उसकी जूतों, चप्पलों से मारपीट करना शुरू कर दी। मारपीट होते देख जितेंद्र शर्मा के परिजन आए और आरोपितों से बचाया। घटना के बाद आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के बाद युवक थाने गया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।