खुला-खत:मैं प्रशासन से यह पूछना चाहता हूं कि क्या शिवपुरी शहर में lockdown खत्म हो गया हैं | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवुपरी। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के नियमित पाठक और नितेन्द्र गुप्ता संचालक वैभव कम्प्यूटर ने शिवपुरी समाचार को एक खत मेल किया हैं और इस खत के माध्यम से शिवुपरी के प्रशासन से सवाल किया हैं कि मैं प्रशासन से यह पूछना चाहता हूं कि क्या शिवपुरी में लॉकडाउन खत्म हो गया हैं।

हम नितेन्द्र गुप्ता के खुले खत का सशब्द प्रकाशित कर रहे हैं
मैं प्रशासन से यह पूछना चाहता हूं कि क्या शिवपुरी शहर में lockdown की  स्थिति समाप्त हो गई है क्योंकि जिस प्रकार से किराने की दुकान शहर में खुली हुई है है ,सब्जी वाले सब्जी बेच रहे कॉलोनियों के अंदर और दूध वाले कॉलोनियों में दूध बेच रहे हैं इन्होने कोरोना जैसे महामारी के बचाव के लिए कोई सुरक्षा उपाय नही किए हैं।

ना तो सब्जी वाले मास्क लगाकर सब्जी बेच रहे हैं ना दूध वाले मास्क लगाकर दूध बेच रहे हैं और आम पब्लिक भी दिनभर इधर से उधर राउंड लगा रही है पहले तो पुलिस प्रशासन पब्लिक को घर से बाहर निकलने के लिए पर रुक रहा था लेकिन अब सब्जी दूधिया किराने के सामान के बहाने व्यक्ति बाजार में घूमता नजर आ रहा हैं।

मेरा प्रशासन से निवेदन है की कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए lockdown ko शक्ति से लागू करना होगा तभी कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सकता है राशन दूध और सब्जी आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आते हैं लेकिन इनकी आपूर्ति या तो होम डिलीवरी के द्वारा की जा सकती है या कॉलोनी की किसी एक दुकान के द्वारा इसकी पूर्ति की जा सकती हैं।

लेकिन देखने में यह आ रहा है की कॉलोनी में कई सब्जी वाले कई दूधवाले आ रहे हैं  और यह कोरोना के फैलाव में सहायक होंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में 21 दिन का लोक डाउन लागू किया गया है  अतः निवेदन करना चाहूंगा कि सभी राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लोक डाउन का सख्ती से पालन करवाएं जिससे कोरोना के फैलाव को कम किया जा सके।

पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि वह मेन रोड के साथ-साथ कॉलोनी के अंदर भी  गश्त  लगाने का कष्ट करें जिससे कॉलोनी में दिन भर इधर से इधर घूमने वाले लोगों को लोगों पर कुछ लगाम लगाई जा सके।

पाठको को हम बता दे शिवपुरी समाचार डॉट कॉम भी इस सकंट के घडी में पूरी सतर्कता से पाठको को सबसे तेज ओर विश्वसनीय खबरे दे रहा हैं। अगर पाठको के मन में कोई सवाल हैं या प्रशासन को कुछ बताना चाहते हैं पब्लिक से कुछ कहना चाहते है तो हमारे स्थानीय संपादक ललित मुदगल मोबाईन नंबर पर 8959318001 कॉल करे।