शिवपुरी। कोरोना के कहर के कारण जिला चिकित्सालय शिवुपरी में सामान्य मरीजो के लिए ओपीडी बदं कर दी गई हैं। इसके अतिरिकत शहर में भी डॉक्टर मरीजो को ईलाज नही कर रहे है। इस कारण समान्य भी बुखार या सर्दी जुकाम होने के कारण नागरिको के मन में भय उत्पन्न हो जाता हैं।
बताया जा रहा हैं कि शहर के प्राईवेट डॉक्टर भी अब प्रत्यक्ष रूप से मरीजो का देखने के लिए तैयार नही हैं,क्यो के कई डॉक्टर स्वंय संदिग्ध हो गए है। इस कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शिवपुरी ने मरीजो की इन असुविधाओ को देखते हुए जनहित एक बडा निर्णय लिया हैं।
बताया जा रहा हैं कि शिवपुरी के आईएमए ऐसोशिएन के डॉक्टरो ने मरीजो के हित को ध्यान रखते हुए टेलीफोनिक कसंल्टेशन देने की स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। अब आपको इन डॉक्टरो को फोन लगाना हैं अपनी बीमारी के सिंट्म बताना हैं वह आपको फोन पर ही दवा बताऐंगेंं।
यह हैं डॉक्टर उनका समय ओर टेलीफोन नंबर
डॉ निसार अहमद सुबह 8 से 10 चाईल्ड स्पेशलिस्ट 9425137586
डॉ एमडी गुप्ता दोपहर 1 से 3 चाईल्ड स्पेशलिस्ट 9425136714
डॉ पीडी गुप्ता दोपहर 3 से 5 मेडिकल स्पेशलिस्ट 9425489416
डॉ जीडी अग्रवाल सुबह 10 से 12 मेडिकल 7000550812
डॉ बृजेश मंगल शाम 5 से 7 बजे चाईल्ड स्पेशलिस्ट 9827588024
डॉ अनूप गर्ग शाम 6 से 8 चाईल्ड स्पेशलिस्ट 9074969450