कोलारस। सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को गणगौर व्रत किया और शिव पार्वती का पूजन विधि विधान के साथ अपने अपने घरों पर कर उनकी कथा कही गणगौर एक ऐसा त्यौहार है जो चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है और यह आज 27 मार्च गुरुवार को मनाया गया गणगौर के दौरान महिलाओं ने सोलह सिंगार कर माता गणगौर की पूजा अर्चना की और मिट्टी के शिव यानी गणगौर माता पार्वती यानी कि गोरा की पूजा करते हुए मनोकामनाएं मांगी।
इस बार इस महामारी के चलते महिलाओं ने अपने अपने घरों पर ही अकेले पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की और इस महामारी को खत्म करने की प्रार्थना भी की। वहीं जिले भर में भी महिलाओं द्वारा अपने घरों पर गणगौर पूजा अर्चना की और भगवान शिव एवं माता पार्वती से प्रार्थना की की कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलायें।