पचावली बस स्टैण्ड से दिन दहाडे निकलते भूसें से भरे ट्रॉला, घंटों तक लगा रहता है जाम | kolaras News

Bhopal Samachar
राहुल जैन/पचावली। जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम पचावली बस स्टैंड पर रोज श्याम को तो कभी दिन में जाम लग जाता है एक एक घंटे बाहन जाम में फसे रहते है। यहां हालात यह है कि यहां इस रोड के दोनों और गहराई अधिक है। इसके साथ ही भूसे से भरे आवरलौड ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरने के दौरान इस रोड से कोई भी नहीं गुजर पाता है।

जाम सबसे ज्यादा भूसा लेकर जा रहे ट्रॉली से लगता है ट्रॉलियों में इतना भूसा भर के ले जाते है कि उनकी खोली दोनों तरफ की साइड को दबा के चलती है और बस स्टैंड पर कम जगह होने की बजह से रोज जाम लग जाता है जो कि सभी का मुसीबत का सबब बना हुआ है।

रोड के गड्ढों की बजह से भी लगता है जाम सिंध नदी के पुल से लेकर आदिवासी बस्ती तक पूरी रोड में गड्ढे हो रहे है जो कि कभी कभी भारी भरकम बाहन आमने सामने फस जाए तो जाम लग जाता है प्रसासन व जनप्रतिनिधियों के ध्यान भी इस ओर नही गया जबकि विधायक व सांसद कई बार इस रोड की हालत देख चुके है। इस रोड पर ही पूर्व विधायक महेन्द्र यादव और सांसद केपी यादव का आना जाना है। उसके बाबजूद भी उन्हें उक्त परेशानी दिखाई नहीं दे रही है।