सकुंल बाबू की गलती की सजा भुगत रहे हैै 70 अतिथि शिक्षक, वेतन नही मिल रहा हैं।

Bhopal Samachar

शिवपुरी। दो साल पहले जिन अतिथि शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाया ऐसे 70 अतिथियों के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। वित्तीय वर्ष खत्म होने को है और यदि हमें वेतन 31 के पहले नहीं मिला तो फिर बजट के अभाव में फिर से हम लटक जाएंगे।

संकुल की गलती का भुगतान हम क्यों करें। हमें वेतन दिलाएं। अतिथि शिक्षकों ने जब यह मांग कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ से की तो वह बोले 7 दिन में आपकी समस्या का निदान होगा।

अतिथियों ने बताया कि संकुल बाबू ने गलती की हमारे नाम अतिथि पोर्टल पर दर्ज नहीं किए। इसमें हमारी क्या गलती है। जब हमने पढ़ाया है तो भुगतान करो। संकुल प्राचार्य से पूछो वह सब बता देंगे। हमारा आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ हैं।

विधायक से लेकर अधिकारियों तक सबके चक्कर काटे पर कहीं सुनवाई नहीं हुई इसलिए आज फिर कलेक्ट्रेट में आकर ज्ञापन देकर अपना हक मांग रहे है। अतिथियों की इस बात को सुनकर जिला पंचायत सीईओ ने 7 दिन में इनका समाधान करने के निर्देश डीईओ को दिए।
G-W2F7VGPV5M