जनसुनवाई में सुनवाई न होने कारण युवती ने कलेक्टर के सामने ही फाडे कागज, पुलिस ने धकियाया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मुख्यमंत्री कन्या योजना का लाभ नहीं मिलने से परेशान आज एक युवती ने जनसुनवाई में हंगामा मचा दिया। युवती ने कलेक्टर अनुग्रह पी के सामने पहले अपनी सभी परेशानियों का बताया। युवती का कहना है कि मुख्यमंत्री कन्या योजना का लाभ लेने के लिए उसे बार बार आफिसों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। जब भी अधिकारियों के पास जाते है तो कोई न कोई कमी बता दी जाती है जिस कारण अभी तक मुख्यमंत्री कन्या योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

युवती ने कलेक्टर के सामने फाड दिए कागज

युवती ने जनसुनवाई के दौरान शिवपुरी महिला कलेक्टर अनुग्रह पी के सामने कागज फडते हुए भला-बुरा बोला। युवती का कहना है कि हमें परेशान किया जा रहा है। बाद में युवती ने जब महिला कलेक्टर अनुग्रह पी के सामने जोर जोर से चिल्लाकर बात करने लगी तो पास में बैठे अधिकारियों ने युवती को बाहर जाने कोे बोलने लगे।

युवती बाहर जाने की बात सुनकर अधिकारियों से बाहर नहीें जाने को कहा जिसके बाद अधिकारियों ने महिला पुलिस बुलाकर युवती का जनसुनवाई कक्ष से बाहर करने को बोला। जिसके बाद महिला पुलिसकमियों ने युवती को धक्के देकर जनसुनवाई कक्ष से बाहर किया।

एसडीएम ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलवाया

युवती के द्वारा जनसुनवाई में हंगामा करने पर एसडीएम ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलवाया। वही अधिकारियों का कहना है कि युवती योजना के तहत पात्र नहीं है जिस कारण युवती को राशि नहीं मिली।

अपने चेंबर में चली गई कलेक्टर

युवती जिले की खयावदा कला निवासी बताई जा रही है। युवती का नाम रचना ओझा है। युवती रचना ओझा ने बताया की पिछली जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था,लेकिन आज तक कोई समाधान नहीें हुआ। हंगामा होते देख कलेक्टर अनुग्रह पी कुर्सी छोड़ कर अपने चेंबर में चली गई।

जान दे दूंगी
महिला पुलिसकमियों ने युवती को धक्के देकर जनसुनवाई कक्ष से बाहर से ले जाने लगे तो युवती ने कहा मै अपनी जान दे दूंगी। वही पास में खड़े किसी व्यक्ति ने युवती को अस्पताल ले जाने को बोला तो युवती ने बोला मैं पागल नहीं हूं और न ही मुझे अस्पताल जाने की जरूरत है। 
G-W2F7VGPV5M