शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मरघट खाने के पास फतेहपुर पर दो युवकों ने एक ऑटो चालक की महज इसलिए पिटाई लगा दी। क्योंकि ऑटो चालक ने उक्त आरोपियों से ऑटो का किराया मांग लिया। पुलिस ने दोनों यात्रियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ब्रजेश पुत्र भगवानदास राठौर निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर ऑटो चलाने का कार्य करता है। बीती शाम ब्रजेश का ऑटो फतेहपुर में हनुमान मंदिर के पास रहने वाले आरोपी हल्के धाकड़ और उसके एक साथी ने किराए से लिया और दोनों को घर छोडऩे के लिए कहा, जब ब्रजेश दोनों को बैठाकर उनके घर ले गया और जब दोनों ऑटो से उतरे तो ब्रजेश ने उनसे किराए की मांग की।
जिस पर दोनों आरोपी नाराज हो गए और उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। जब ब्रजेश ने उन्हें गाली देने से रोका तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी और बिना किराया दिए उसे वहां से भगा दिया। आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने किराए की मांग की तो वह उसे जान से मार देेंगे।